इचौलीटूनामेंट मे बाँदा ने सिजवाही को 50रनो से हराया

11

इचौली -हमीरपुर : इचौली के जय मां शीतला ग्राउंड में गुरूवार को विराट क्रिकेट टूर्नामेंट सिजवाही और मोहन- पुरवा के मध्य पहला मुकाबला खेला गया जिसमें मोहन पुरवा कप्तान अरुण सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया पहली गेंद पर पहला विकेट गिरा तथा लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे जिसके चलते सिसवाही के सामने मोहनपुरवा की टीम मात्र 9.3 ओवर में ही 57 रनों पर ऑल आउट हो गई 58 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिजवाही टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही पहले ही गेंद पर पहला विकेट अर्जुन के रूप में गिरा लेकिन उसके पश्चात खराब क्षेत्र क्षण के कारण तीन आसान से कैच मोहनपुरवा की टीम में छोड़े और सजवाही की टीम ने मात्र 5 ओवर में इस मैच को जीत लिया मैन ऑफ द मैच शानदार गेंदबाजी के लिए तीन विकेट लेने वाले बाबू को दिया गया जिसे फूलचंद तिवारी जी की तरफ से दिया गया वहीं दिन का दूसरा मुकाबला सिजवाही और बांदा के मध्य खेला गया जिसमें बांदा की टीम कप्तान जितेंद्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया तथा गुड्डू और गौरव की शानदार बल्लेबाजी के कारण 129 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेजवाही की टीम 79 रन ही बना सकी और बांदा की टीम 50 रनों से इस मैच को जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया गुड्डू के शानदार 46 रनों के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चौकी प्रभारी महोदय इशौली की तरफ से दिया गया। कमेंट्रेटर अनुरुद्ध शुक्ला (सोनू) जय सिंह यादव, पंकज शुक्ला नाती राजा सिंह एवं ऋषि तिवारी अम्पायर रहे। सतीश तिवारी , शिवम तिवारी ( प्रबंधक) पंकज ,कमलेश शुक्ला अंकित बाजपेई पवन सोम जी तिवारी सुंदरम पांडे सिराज पवन सिंह शिवम सुंदरम पांडे राजा बाबू यादव, शिवकरन प्रजापति ,श्यामू शुक्ला एवं हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- एमडी प्रजापति

Click