इलाज के लिए पैसे न होने से घायल वृद्ध ने तोड़ा दम

12

ट्रेक्टर पलटने से घायल हुए एक और वृद्ध की मौत, मृत संख्या हुई दो

बेलाताल ( महोबा )। लाकडाउन के साइड इफेक्ट सामने आने लगे हैं. चार माह से काम धंधे से महरूम हुए लोगों के समक्ष अब इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। ट्रेक्टर पलटने से घायल हुए एक वृद्ध ने इलाज के अभाव में दम तोड दिया है।

गत २२ जुलाई को बेलाताल बाजार से सरिया लादकर अपने घर बुधौरा जा रहे गांववासियों का ट्रेक्टर बेलाताल – अजनर मार्ग पर पिपरयाऊ नदी के पास असंतुलित होकर पलट गया था। सभी घायलों को सामु..स्वा. केन्द्र बेलाताल में भरती कराया गया था।

गंभीर रूप से घायल गयादीन उम्र 65 वर्ष पुत्र भैयालाल निवासी बुधौरा को इलाज के लिए झाँसी ले जाया गया था. इलाज के लिए लगने वाली भारी भरकम धनराशि उसके परिजनों के पास न होने के कारण गयादीन को वापस घर लाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई. गयादीन की मौत की सूचना पुलिस चौकी इंचार्ज ,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुलपहाड़ को दी गई. पुलिस ने शव का
पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए महोबा भेज दिया है।

इसके पहले घायल २८ वर्षीय अर्जुन ने महोबा जिला अस्पताल में दम तोड दिया था। ट्रेक्टर पलटने की उक्त घटना के घायलों में दो लोगों की मौत के बाद पीडितों के घरों में मातम पसर गया है।

Click