उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तुलसी सदन में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

24

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

जनपद व विधानसभावार प्रकाशित ‘‘वर्षो में जो न हो पाया 4 वर्ष में कर दिखाया’’ नामक विकास पुस्तिका का हुआ विमोचन

तुलसीसदन सभागार में अधिकारियों एवं लाभार्थियों ने मा0 मुख्यमंत्री जी का देखा सजीव प्रसारण,

सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के साथ प्रदेश सरकार विकास के पथ पर अग्रसर-विद्या सागर सोनकर विधान परिषद सदस्य

प्रतापगढ़ 19 मार्च 2021। जनपद प्रतापगढ़ में आज उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास के विभिन्न क्षेत्रों में किये गये रिफार्म, परफार्म एवं ट्रान्सफार्म प्रयासों से जनसामान्य को अवगत करान हेतु तुलसीसदन (हादीहाल) सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य विद्या सागर सोनकर सहित विधायक सदर राजकुमार पाल, विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा, विधायक रानीगंज धीरज ओझा, जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी, कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय, कैबिनेट मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह, पूर्व विधायक वृजेश सौरभ, शिव प्रकाश मिश्र ‘‘सेनानी’’, सिन्धुजा मिश्रा, मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र शुक्ल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों में परियोजना निदेशक डीआरडीए आरसी शर्मा, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश सिंह, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, उप कृषि निदेशक डा0 रघुराज सिंह, उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य विद्या सागर सोनकर, विधायकगण, जिलाधिकारी ने हादीहाल में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं से सम्बन्धित लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उसके सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की। इस दौरान मुख्य अतिथि जी द्वारा दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल का वितरण कर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विधान परिषद सदस्य द्वारा दीप प्रज्जवलन व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तुलसीसदन सभागार में प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रेसवार्ता का सजीव प्रसारण सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की एलईडी वाल के माध्यम से अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, लाभार्थियों एवं उपस्थित जन समुदाय द्वारा देखा गया। सजीव प्रसारण के उपरान्त मुख्य अतिथि, विधायकगण, जिलाधिकारी की उपस्थिति में जनपद व विधानसभावार प्रकाशित ‘वर्षो में जो न हो पाया 4 वर्ष में कर दिखाया’’ नामक विकास पुस्तिका का हुआ विमोचन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के साथ प्रदेश सरकार विकास के पथ पर निरन्तर अग्रसर है। केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने 04 वर्ष में वह कार्य करके दिखाया जो बीते कई वर्षो में नही हो पाया था। उन्होने कहा कि जनपद प्रतापगढ़ जिले का गठन सन् 1858 में हुआ था जिसका मुख्यालय बेल्हा था जो बाद में बेल्हा से बदलकर प्रतापगढ़ हो गया। प्रतापगढ़ जनपद का अतीत ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से बड़ा गौरवपूर्ण रहा है। जनपद प्रतापगढ़ आंवला उत्पादन का विशिष्ट क्षेत्र होने के कारण आंवला नगरी के नाम से भी जाना जाता है। जनपद प्रतापगढ़ में आंवला उत्पादन अधिक होने के कारण ओ0डी0ओ0पी0 योजना के अन्तर्गत आंवले का चयन किया गया है। उन्होने कहा कि अब केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जो योजनायें संचालित की जाती है उसकी सम्पूर्ण धनराशि लाभार्थी के खाते में सीधे भेजी जाती है, बिचौलियों द्वारा लाभार्थी का अब किसी प्रकार से दोहन नही किया जा रहा है और लाभार्थियों का उसका पूरा लाभ मिल रहा है। उन्होने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश सरकार द्वारा जनसामान्य को निःशुल्क राशन का वितरण किया गया, जनधन एवं प्रवासी श्रमिकों के खातों में धनराशि भी भेजी गयी। उन्होने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु एक वर्ष के अन्तराल में हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना की दो-दो वक्शीन उपलब्ध करायी है जिससे आमजन मानस का टीकाकरण किया जा रहा है।
इस दौरान विधायक सदर राजकुमार पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में जनपद का चौमुखी विकास हो रहा है, जनपद प्रतापगढ़ से प्रयागराज जाने हेतु लोगों को पहले लगभग साढ़े तीन घंटे का समय लगता था लेकिन अब सड़क का नवनिर्माण हो जाने से जनपद प्रयागराज लोग एक घंटे में पहुॅच रहे है। पहले हमारी मातायें-बहने धुओं से परेशान रहती थी लेकिन अब केन्द्र सरकार की उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध हो जाने से धुओं की समस्या से निजात मिली है। सदर विधानसभा क्षेत्र में लोगों को मेडिकल की शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु नये मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है जिसमें जनपद के मेधावी छात्र मेडिकल शिक्षा मे ंप्रवेश लेकर शिक्षा ग्रहण कर सकेगें। विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा ने कहा कि प्रदेश निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है और यह मॉडल प्रदेश के रूप में विकसित हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में ही 86 लाख किसानों के एक लाख तक के ऋण को माफ किया और उन्हें इसके लिये ऋण मोचन प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया। उन्होने कहा कि जनपद में अनेकों नये पुलों का निर्माण हुआ है जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा प्राप्त हो रही है। इसी प्रकार प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को जनपद स्तर पर 22 से 24 घंटे एवं तहसील स्तर पर 18 से 20 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 16 से 18 घंटे तक निरन्तर विद्युत आपूर्ति की जा रही है एवं अनेकों विकास परक योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी प्रकार विधायक रानीगंज धीरज ओझा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में जनपद प्रतापगढ़ में मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें जनपद के मेधावी छात्र प्रवेश लेकर मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की शिक्षा जनपद प्रतापगढ़ में प्राप्त कर सकेगें। उन्होने कहा कि जनपद में लोगों को कुटीर उद्योग से जोड़ने हेतु कुटीर उद्योग की स्थापना भी की जा रही है, थाने का निर्माण कार्य, स्टेडियम का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। माँ बाराही देवी धाम को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। प्रदेश सरकार अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने आये हुये अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से आमजन लाभान्वित हो रहे है और प्रदेश सरकार देश में कई योजनाओं में सबसे अग्रणी प्रदेश के रूप में विकसित हुआ है। सरकार की यह अभिनव पहल है कि हमें प्रदेश को परिवर्तन की तरफ ले जाना है, समाज के हर वर्ग के गरीब, असहाय व्यक्तियों को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। जनपद प्रतापगढ़ में निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर है और जनपद में अनेक योजनाओं के अन्तर्गत निर्माण कार्य किये जा रहे है।

कार्यक्रम के उपरान्त अतिथिगणों द्वारा स्वास्थ्य विभाग की तरफ 10 लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड, कृषि विभाग द्वारा 04 लाभार्थियों को यन्त्र वितरण, नगर पालिका परिषद द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के 05 लाभार्थियों को दस हजार ऋण प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 02 लाभार्थियों को बिजली बिल वसूली हेतु प्रिन्टर का वितरण तथा 03 लाभार्थियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रमाण पत्र वितरण, उद्योग क्षेत्र के अन्तर्गत ओडीओपी ऋण योजनान्तर्गत एक लाभार्थी को 10 लाख रूपये का डेमो चेक तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत 01 लाभार्थी को 15 लाख रूपये का डेमो चेक का वितरण, 02 लाभार्थियों को ओडीओपी टूल किट तथा 02 लाभार्थियों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान टूल किट का वितरण किया गया। इसी प्रकार समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन योजना के 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, प्रोबेशन विभाग के 05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण, दिव्यांगजन के 06 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, राजस्व विभाग के 05 लाभार्थियों को वरासत अभियान के अन्तर्गत वरासत प्रमाण पत्र का वितरण व 08 लाभार्थियों को कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत हिताधिकारियों को रूपये 5 लाख के भुगतान का प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन मो0 अनीस द्वारा किया गया। तुलसीसदन परिसर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, पशु चिकित्सा, मत्स्य, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रोबेशन, दिव्यांजन सशक्तीकरण, समाज कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पंचायती राज, श्रम, वन विभाग द्वारा योजनाओं से सम्बन्धित विकास प्रदर्शनी का लाभार्थियों एवं आम जनसामान्य ने अवलोकन किया और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और प्रदेश सरकार द्वारा 04 वर्ष में जनपद में किये गये कार्य का काफी प्रशंसा की। बेसिक शिक्षा विभाग के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह द्वारा लगायी गयी बच्चों की प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि द्वारा काफी प्रशंसा की गयी। मुख्य अतिथि जी ने बच्चों से प्रदर्शनी के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की।

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

Click