रिपोर्ट : सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता
बांदा। पड़ोसी मां-बेटी के उत्पीड़न से परेशान एक युवक ने शनिवार की रात को केन नदी पुल से छलांग लगा दी, जिससे वह मरणासन्न हो गया। खोजते हुए पहुंचे परिजनों ने देखा तो युवक को उठाकर जिला अस्पताल ले गए। वहां पर चिकित्सकों ने उसका उपचार किया, लेकिन कुछ ही देर में युवक की मौत हो गई। युवक के पास से बरामद सुसाइड नोट में उसने आत्महत्या का कारण बताया है। सुसाइड नोट में पड़ोसी मां-बेटी के उत्पीड़न की बात का उल्लेख किया है। पुलिस ने मां-बेटी के खिलाफ रपट दर्ज करते हुए पूछतांछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
नगर कोतवाली के पीडब्लूडी कालोनी निवासी विनोद (29) पुत्र वंशगोपाल शनिवार की देर शाम अपने घर से निकल आया और केन नदी पुल से छलांग लगा दी। परिवार के लोगों ने उसकी खेाजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। खोजते हुए परिजन केन नदी पुल पर पहुंचे और वहां से विनोद के फोन पर घंटी की। फोन की घंटी पुल के नीचे से आ रही थी। मोबाइल की रोशनी भी नजर आई। परिजन नीचे पहुंचे तो विनोद लहूलुहान पड़ा हुआ था। परिजनों ने युवक को उठाया और जिला अस्पताल लाए। वहां पर उसे भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया। लेकिन उपचार शुरू होने के कुछ ही देर बाद युवक की मौत हो गई। युवक की मौत हो जाने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के भाई सत्येंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम को पड़ोसी युवती सोनाली सिंह का फोन विनोद के मोबाइल पर आ रहा था। इस पर उसे मोबाइल बंद कर लेने की बात कही गई थी। लेकिन विनोद बिना बताए घर से बाहर निकल गया था। इधर, नगर कोतवाली पुलिस ने मृतक के भाई सत्येंद्र की तहरीर पर मां-बेटी सोनाली और विमला के खिलाफ रपट दर्ज करते हुए पूछतांछ के लिए हिरासत में लिया है।