कर्मचारियों का सम्मान करना मुख्य उद्देश्यः अतुल कुमार विमल
लालगंज-रायबरेली। बुधवार को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें एएनएम व आशा संगिनियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया गया। सीएचसी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. ऋतु श्रीवास्तव व अधीक्षक डॉ. राजीव गौतम ने एएनएम रन्नो देवी, शिव देवी, नीलम यादव, दीप्ति, संतोष दीक्षित को सम्मानित किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सुशीला को आशा प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जबकि संतोष कुमारी व राजवती दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। लैब टेक्नीशियन आशुतोष श्रीवास्तव, शोभित, विजय यादव को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला मलेरिया अधिकारी ने कहा कि कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों में स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों की सेवा की। वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों में भी सीएचसी अव्वल रहा है। कार्यक्रम का संयोजन स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अतुल कुमार विमल ने किया। श्री विमल ने कहा कि कर्मचारियों का सम्मान करना मुख्य उद्देश्य उनके भीतर नई उर्जा लाना होता है। आशा बहू, एएनएम, आशा संगिनियां स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कोविड-19 महामारी की रोकथाम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि यह हमारी मुख्य चेन है। जो गांव-गांव जाकर आम जनता से सीधे जुड़ती है। इस दौरान मलेरिया इंस्पेक्टर नीलम, एडीएमओ अविनाश, शैलेंद्र, डॉ. एसके सिंह, डॉ. प्रियंका सिंह, सीनियर फार्मासिस्ट रामलखन, बीपीएम दिलीप शर्मा, एआरओ जसवन्दन मौजूद रहे।