एक वर्ष से गायब चल रहा युवक अचानक पहुंचा घर

70

पिता ने तीन लोगों के खिलाफ मामला कराया था पंजीकृत

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिजा

सरेनी (रायबरेली)। सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत बीते एक वर्ष पूर्व गायब हुआ युवक रोशन निषाद पुत्र पुत्तन निषाद निवासी ग्राम गेगासो बीती मंगलवार की रात अपने घर वापस आ गया है।उक्त जानकारी स्वयं रोशन के पिता पुत्तन ने स्थानीय गेगासो चौकी को दी। उल्लेखनीय है कि उक्त संबंध में प्रार्थी पुत्तन निषाद द्वारा बीते लगभग एक वर्ष पूर्व थाना सरेनी में तहरीर देते हुए आरोप लगाया गया था कि दिनांक 15 जनवरी 2019 को करीब प्रातः 9 बजे गांव के ही हरिओम तिवारी (25) पुत्र संतलाल तिवारी, रामखेलावन (45) पुत्र स्वर्गीय द्वारिका निर्मल व वीकेश द्विवेदी (38) पुत्र गोवर्धन प्रसाद द्विवेदी आए और मेरे पुत्र रोशन को घर से बुलाकर ले गए तथा जब शाम तक मेरा पुत्र घर वापस नहीं आया तो मैंने हरिओम तिवारी से जाकर पूछा कि मेरा पुत्र कहां है? तो हरिओम ने बताया कि रोशन को अपनी ट्रक पर कंडक्टरी के लिए भेज दिया है और उसे अच्छी तनख्वाह दूंगा और कुछ दिन बाद वह घर भी आ जाएगा और जब दिनांक 18 मार्च 2019 को मैंने हरिओम तिवारी से अपने पुत्र रोशन के बारे में पूछा कि इतने दिन हो गए मेरा पुत्र अभी घर नहीं आया और ना ही मुझसे बात कराते हो, होली का त्योहार आ गया है इसलिए मेरे लड़के को तुरंत वापस घर बुलाओ तो इस पर हरिओम, रामखेलावन व वीकेश तीनों ने मुझे गंदी गंदी गालियां दी तथा धमकी दी कि यदि लड़के के बारे में अधिक जानकारी करोगे तो तुम भी जान से जाओगे और इस संबंध में प्रार्थी पुत्तन द्वारा उपरोक्त गांव के 3 लोगों पर षड़यंत्र करके पुत्र को गायब करने का आरोप लगाया गया था। बीते 8 मई 2019 को उक्त संबंध में थाना सरेनी में हरिओम तिवारी, रामखेलावन व वीकेश द्विवेदी के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया। अब समझने वाली बात यह है कि जिस पुत्र के गायब कराने की बात पिता द्वारा कही जा रही थी और इसी संबंध में पिता द्वारा गांव के तीन लोगों पर षड्यंत्र कर गायब करने का आरोप लगाया गया था अब उसी का बरामद हुआ पुत्र रोशन अपने गायब होने की वजह उपरोक्त तीनों लोगों के बजाय पिता द्वारा मारपीट के भय से स्वयं घर से चले जाने की बात कबूल की है।सूत्रों की मानें तो आपसी रंजिश के कारण पुत्तन द्वारा बेवजह गांव के ही हरिओम, रामखेलावन व वीकेश को निशाना बनाया गया।अब देखना अहम होगा कि पुलिस द्वारा उक्त मामले में किस प्रकार की कार्यवाही की जाती है।

क्या कहते हैं गेगासो चौकी इंचार्ज उमेश कुमार यादव

जब इस संबंध में गेगासो चौकी इंचार्ज उमेश कुमार यादव से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि बीती दिनांक 12 मई 2020 दिन मंगलवार को रात लगभग 10 बजे के आसपास पुत्तन निषाद पुत्र स्वर्गीय गणेश प्रसाद निषाद निवासी गेगासो गांव के कुछ लोगों के साथ अपने बेटे रोशन को लेकर गेगासो चौकी पर आए और कहा कि मेरा बेटा घर वापस आ गया है।इसके उपरांत गेगासो चौकी इंचार्ज द्वारा लिखित कार्यवाही करते हुए बरामद रोशन को उनके पिता पुत्तन निषाद को सुपुर्द कर दिया गया। यह पूंछने पर कि बरामद युवक रोशन ने अपनी गायब होने की वजह क्या बताई तो इस पर चौकी इंचार्ज गेगासो उमेश कुमार यादव ने बताया कि पिता द्वारा डांटने फटकारने की वजह से नाराज होकर रोशन जनवरी 2019 में पूना चला गया था जहां वह एक होटल में काम करता था और अब लाॅकडाउन के चलते वह वापस गांव आ गया है।जिसके आने की सूचना स्वयं रोशन के पिता पुत्तन द्वारा गेगासो चौकी में आकर दी गई।

Click