एक साल में न राष्ट्रीय राजमार्ग बन सका न गड्ढों को ढका गया, दुर्घटनाओं को दावत

12

कुलपहाड़ ( महोबा ) । झांसी – मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत कुलपहाड़ – महोबा के मध्य हो रहे सड़क चौड़ीकरण व सुदृढीकरण की कछुआ चाल दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है।

पिछले 1 साल से चल रहे सडक निर्माण की कार्यदायी संस्था ने कई माह पूर्व अतरपठा व लाड़पुर के बीच में सड़क की खुदाई कर दी गई थी जो आज तक निर्मित नहीं कराई गई। इसके कारण सड़क पर कई जगह चार – चार फीट गहरे गड्ढे हो गए हैं जिससे लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

महोबा – कुलपहाड़ के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर महाकाल कन्स्ट्रक्शन द्वारा सड़क चौड़ीकरण का काम कराया जा रहा है लाड़पुर और अतरपठा के बीच में 6 माह पूर्व सड़क की खुदाई कर दी गई थी लेकिन उसका निर्माण नहीं कराया गया जिसके कारण बरसात का मौसम होने के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं इससे निकलने वाले वाहन चालकों के साथ साथ दो पहिया वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सड़क पर पानी भरे गड्ढों में गिरने से कई वाहन चालक और जानवर चपेट में आकर घायल हो चुके है. इस संबंध में काम करा रही संस्था महाकाल कंस्ट्रक्शन के जिम्मेदार लोगों से जब लाङपुर के लोगों द्वारा शिकायत की गई तो उन्होंने शिकायतकर्ता को ही हड़का दिया। चेतावनी दी कि ज्यादा नेतागिरी करोगे तो कानूनी कार्रवाई करा देंगे जिससे लोग कुछ भी करने में असमर्थ हो रहे हैं ग्रामीणों मुन्ना लाल अहिरवार कमालपुरा प्रधान नवाब सिंह सहित कई लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि सड़क पर हो गए गड्ढों को भरवाकर समतल कराया जाए।

Click