एचटी लाइन के चपेट में आने से युवक की हुई मौत

93

सलोन,रायबरेली।सलोन कोतवाली के ओवर ब्रिज के समीप में एल्मुनियम की पाइप छत पर रखने के दौरान एचटी लाइन की चपेट में आने से श्रीश्याम मार्किट एक लौते भांजे की मौत हो गई।बेटे की आकस्मिक मौत पर घर मे कोहराम मच गया।वही पुलिस को घटना सूचना नही है।सलोन कस्बे के श्रीश्याम मार्किट के मालिक अनुज साहू के बहनोई अनिल साहू सलोन नगर के ओवर ब्रिज के समीप अपने नए मकान में पत्नी बेटे और बेटियों के साथ रहते थे।घर के सामने से ही लालगंज से सलोन कस्बे की एचटी लाइन गई है।
शनिवार को मकान में खिड़की समेत अन्य काम के लिए एल्मुनियम की पाइप आई थी।छत पर आलोक साहू(17)पाइप पकड़ने के लिए खड़ा हुआ था।परिजनों के मुताबिक जैसे ही रिक्सा चालक ने पाइप आलोक को थमाई थी,वैसे ही सन्तुलन बिगड़ने पाइप 33हजार लाइन में टच कर गया।करंट का छटका लगते ही किशोर जमीन पर गिर गया।आनन फानन नगर के निजी फिर सरकारी अस्पताल में किशोर को परिजन लेकर भागे।यहां डॉक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया।वही घर के एक लौते चिराग की मौत से परिवार ने कोहराम मचा है।जबकि मृतक की माँ अभी भी बेटे की मौत से सदमे में है।मार्किट मालिक के भांजे की मौत की सूचना पर आशीष श्रीवास्तव,सुनील अग्रहरि, सुरेश गुप्ता, मुरारी साहू,जय बाबू साहू,प्रदीप गुप्ता, समेत अन्य व्यपारियो ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

अनुज मौर्य/आशीष कुमार रिपोर्ट

Click