महोबा , मां चंद्रिका महिला महाविद्यालय द्वारा आयोजित एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका शीर्षक पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वीरभूमि महाविधालय के प्रोफेसर एलसी अनुरागी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और लोकतंत्र के बारे में मतदाताओं को जागरूक किया। साथ ही वोट करने की अपील की कॉलेज की प्राचार्य डॉ ज्योति सिंह ने भी अपने संबोधन में लोकतंत्र के बारे में छात्राओं को बताया महाविद्यालय में तीनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी व स्टाफ शिवम विश्वकर्मा प्रतीक्षा तिवारी धर्मेंद्र सिंह संजय सिंह परमार आदि स्टाफ उपस्थित रहा। अंत में प्राचार्य ने महाविद्यालय में आए मुख्य अतिथि एवं स्टाफ छात्राओं को इस कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
एनएसएस शिविर के तीसरे दिन लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका शीर्षक पर आयोजित हुई गोष्ठी
Click