लालगंज, रायबरेली। भारतीय जीवन बीमा निगम के सैटलाइट ऑफिस लालगंज का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया शाखा प्रबंधक चंदन सिंह के नेतृत्व में अभिकर्ताओं ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया और मिष्ठान वितरण कर प्रसन्नता जताई।
इस अवसर पर एलआईसी लालगंज ब्रांच को शानदार ढंग से सजाया गया अभिकर्ताओं ने भी स्थापना दिवस के मौके पर बढ़-चढ़कर काम किया स्थापना दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विपणन प्रबंधक उमेश चंद्र जैन ने भी अभिकर्ताओं की हौसला अफजाई की। और कहां की निरंतर संपर्क से ही बीमा व्यवसाय बढ़ सकता है।
लालगंज सैटलाइट ऑफिस के ब्रांच मैनेजर चंदन सिंह ने कहा की स्थापना दिवस के अवसर पर अभिकर्ताओं और विकास अधिकारियों का अभूतपूर्व सहयोग मिला है उन्होंने कहा अभिकर्ता और बीमा धारक ही एलआईसी की रीड है बीमा धारको और एजेंट के लिए एलआईसी सदैव तत्पर रहती है।
इस मौके पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी पंकज सिंह, आलोक गुप्ता,मनोज कुमार कुशवाहा,सुधीर चौधरी ,गया प्रसाद, महेश कुशवाहा ,रोहित, रामानंद,उपेंद्र कुमार, पुष्पराज आनंद, उमा कुशवाहा सहित अन्य अभिकर्ता मौजूद रहे।
- संदीप कुमार फिजा