एसडीएम पेसकार के विरुद्ध वकील हुए लामबन्द लगाए मुर्दा बाद के नारे

341

डलमऊ रायबरेली – राजस्व न्यायालय में फैले भ्रष्टाचार के मामले में डलमऊ तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विधि विरुद्ध हो रहे आदेश के विरोध में डलमऊ तहसील एसोसिएशन अध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर के नेतृत्व में अधिकारियों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया गया और पेशकार के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाएं गए बृहस्पतिवार को तहसील डलमऊ बार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें डलमऊ तहसील बार के अध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि न्यायालय में शासन के निर्देशों की आड़ में बिना सच एवं विधिक प्रक्रिया अपने आदेश व सुनवाई की जाती है तथा उपजिला अधिकारी न्यायालय में पेशकार शैलेंद्र द्वारा अधिवक्ताओं से अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया जाता है प्रतिनिधियों का मुआयना भी नहीं कराया जाता है प्राइवेट कर्मचारी रखकर उनसे धन उगाही कराई जाती है इस संबंध में दो दिन के बीच उप जिला अधिकारी को शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है जिस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई बल्कि संज्ञान में आया कि बुधवार को मुकदमों के दिन बिना पुकार कराए जाने पर एक पक्षी आदेश पारित कर दिया गया है। इससे अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस मौके पर अध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर, कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव, जितेंद्र यादव,संजय श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार त्रिपाठी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click