आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति की ओर से रायबरेली में मनाए जाने वाले आचार्य स्मृति दिवस 20 20 के अवसर पर इस वर्ष का प्रतिष्ठित डॉ राम मनोहर त्रिपाठी लोक सेवा सम्मान 40 वर्ष बाद इंडियन प्रेस प्रयागराज से पुनर प्रकाशित हुई सरस्वती पत्रिका के संपादक प्रोफ़ेसर देवेंद्र कुमार शुक्ला एवं श्री अनुपम परिहार को संयुक्त रुप से समर्पित किया गया.
कार्यक्रम में प्रोसेसर शुक्ल अपरिहार्य कारणों से उपस्थित नहीं हो पाए. सरस्वती के सहायक संपादक श्री अनुपम परिहार प्रयागराज से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे थे. उन्होंने ही प्रोफेसर देवेंद्र शुक्ल का प्रतिनिधित्व भी किया. समिति के पदाधिकारियों ने सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र के साथ ही सम्मान राशि प्रदान की.
प्रोफ़ेसर देवेंद्र शुक्ला की सहमति से श्री अनुपम परिहार ने सम्मान के साथ दी गई धनराशि इंडियन प्रेस प्रयागराज के प्रबंधक सुप्रतीक घोष को सौंप दी. प्रधान संपादक देवेंद्र शुक्ला एवं सहायक संपादक अनुपम परिहार ने “सरस्वती” का संपादन अवैतनिक स्वीकार किया है. श्री परिहार इसके पहले भी प्रयागराज में एक व्याख्यान में प्रतिभाग करने पर मिली धनराशि इंडियन प्रेस को सौंप चुके हैं.
सरस्वती के संपादन के एवज में प्रधान संपादक एवं सहायक संपादक को “लक्ष्मी” स्वीकार नहीं है. हिंदी भाषी समाज में सरस्वती और आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी एक-दूसरे के पर्याय और पूरक माने गए हैं. आचार्य द्विवेदी ने सरस्वती के संपादन से प्राप्त धनराशि काशी नागरी प्रचारिणी सभा को दान में दे दी थी. हम भी आचार्य द्विवेदी की उसी परंपरा का पालन करने का पूरा प्रयास करेंगे.
धन्य हैं “धन” के इस दौर में सरस्वती के नए साधक संपादक..