रिपोर्ट :- हरिश्चंद्र राजपूत
हमीरपुर। हमीरपुर जनपद में राठ कोतवाली क्षेत्र के इटौरा गाँव में सवारियां भरकर आ रही ओवरलोड एक आपे अनियांत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई। जबकि आपे में बैठी आधा दर्जन सवारियां गिरकर घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मियों ने घायलों को इलाज के लिये सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। आज दोपहर करीब 12 एक आपे सवारियां भरकर मल्हेटा से राठ आ रही थी। तभी इटौरा और बकरई के बीच में आपे अनियांत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। आपे पलटने से उसमे बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। आपे में बैठी मल्हेटा गांव निवासी भूरी 56 पत्नी हरगोविंद, भूरी की पुत्री सुमन 35 पत्नी रामसिंह निवासी म.प्र. के लवकुश नगर, महेश्वरी 57 पुत्र किशोरा, नारायणदास 50 पुत्र मग्गी गंभीर रूप से घायल हो गये। वहां मौजूद ग्रामीणों ने एबुंलेंस को सूचना की। सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस प्रभारी कपिल ने घायलों को सीएचसी भर्ती कराया। नारायणदास, सुमन, भूरी की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने मेडिकल कॉलिज उरई रिफर कर दिया। जहां नारायणदास ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक की पुत्री के ससुर गोपाल ने बताया कि उसका समधी उसके यहां निमांत्रण में आया था। आज आपे में बैठकर गांव जा रहा था। मृतक अधेड़ की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घायल महेश्वरी ने बताया कि चालक आपे में 25 बोरी मौरंग की लादे हुये था और आधा दर्जन सवारियां भरे हुये था। आपे ओवरलोड होने पर वह अनियांत्रित होकर पलट गया। बताया कि चालक आपे छोड़कर फरार हो गया।