मेश्राम द्वारा CHC और कान्हा पशु आश्रय मे ली गई जानकारी
इनपुट – अशोक यादव
महराजगंज (रायबरेली) । अस्पताल में हाइड्रोक्लोरो क्वीन टेबलेट की मौजूदगी के बारे में पूछा जिसमें डाक्टर भावेश यादव ने बताया कि 300 टेबलेट हाइड्रो क्लोरो क्वीन मौजूद है। अस्पताल में आने वाले मरीजों के बारे में पूछने पर डॉक्टर ने बताया कि पेट दर्द, उल्टी के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। पीपी किट के बारे में जानकारी ली तो बताया कि अस्पताल में 25 पीपी किट मौजूद है। दवाइयों के बारे में जानकारी लेने पर डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में एनाल्जेसिक, एंटीबायोटिक, अजित्रोमायसिन, एंटीस्पासमोडिक, बेडशीट, मेगेनटॉस सीट अस्पताल में मौजूद है। वही कमिश्नर मेश्राम ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि डिलीवरी कराते समय नर्स पीपी किट पहनकर काम करें और मेगेनटॉस सीट को प्रत्येक डिलीवरी के बाद बदले। अस्पताल में सोशल डिस्टेंस का प्रयोग करें साफ सफाई का ध्यान रखें। बराबर सेनीटाइज करते रहें, लाइट पंखा टॉयलेट को तत्काल सही कराएं और कंट्रोल रूम का नंबर रखें कोई दिक्कत होती है तो कंट्रोल रूम से तुरंत संपर्क करें।
इसके बाद पशु कान्हा का निरीक्षण करते हुए कमिश्नर मेश्राम आई जी एस के भगत ने गाय को गुड़ और केला खिलाया और पशु कान्हा आश्रय के रखरखाव खर्च का विवरण लिया। नगर पंचायत के कर्मचारी ने बताया कि इस वह 3600000 रुपए गाय के चारों के लिए और रखरखाव के लिए स्वीकृत हुआ है प्रत्येक माह ₹160000 खर्च आता है।