और जब मोबाइल टावर से डीज़ल चोरी करके जा रहे व्येक्ति को ग्रामीणों ने दबोचा

48

महाराजगंज रायबरेली –वैसे तो लगभग हर मोबाइल टावर पर टावर आपरेटर द्वारा डीजल चोरी करना एक आम बात है किंतु रँगे हाथ पकड़ जाने के बाद उसके ऊपर कार्यवाही न होना एक आश्चर्य जनक लगता है।हम बात कर रहे है क्षेत्र के मोहब्बत नगर स्थित मोबाइल नेटवर्क टावर की जहाँ प्रतिदिन लगभग 50 से 100लीटर डीजल की चोरी करके बेंचा जा रहा है। दिनांक 13 मई 2021 को ग्रामीणों नेटावर आपरेटर को डीजल बेचते रंगे हाथ पकड़ लिया। यहां डीजल बेचने का तरीका भी सबसे अलग है । टावर के बगल मेंस्थित दूध डेयरी दुधबिक्रेताओ से सम्पर्क करके दूध के केन में भर कर इसकी बिक्री की जाती है ।टावर संचालक फूल सिंह डीजल निकाल कर डेयरी के सचिव वीरपाल यादव को देता है। जिसे वीरपाल यादव दूध के कैन में भरकर बेंचने जाता था। क्षेत्र में बिजली के न होने पर टावर का जनरेटर न चलाकर तेल बचा कर उसे बेच कर टावर आपरेटर अच्छी खासी रकम कमाता है।जनरेटर न चलने से क्षेत्र में मोबाइल उपभोक्ताओं को नेटवर्क की बड़ी दिक्कत उठानी पड़ती है ।नेटवर्क से परेशान उपभोक्ताओं ने एकजुट हो कर इसे डीजल बेचते रँगे हाथ पकड़ लिया। पकड़ने वाले ग्रामीनो इमरान , सुंदर यादव , नान्हा,हीरालाल , सोमनाथ यादव आदि ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Click