गंभीर अवस्था में बेटी जिला अस्पताल रेफर
लालगंज (रायबरेली) , कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में बुधवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव में अचानक कच्ची कोठरी गिर गई। जिसके मलबे में दबकर मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां बालिका की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गांव निवासी राम सजीवन की पत्नी रविता (42) व बेटी मन्नू (11) घर के कमरे में लेटी हुई थी।
तभी अचानक कमरे की कच्ची छत भर भरा कर गिर गई। दोनों मलबे के नीचे दब गए। परिवार के अन्य सदस्य शोर गुल मचाते हुए दौड़कर मौके पर पहुंचे और उन्हें निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। तब तक वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला और फौरन उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां बालिका मन्नू की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
कच्ची कोठरी ढही, मलबे में दबकर मां बेटी घायल
Click