ठंड का असर बेज़ुबान जानवरों पर भी पड़ रहा
रायबरेली। नगर सहित पूरे क्षेत्र में ठंड से दुबके रहे लोग उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ ज़िले में भी ठंड ने दी दस्तक। कड़ाके की ठंड ने घने कोहरे के साथ एक बार फिर जिले में दस्तक दे दी है।
बुधवार सुबह से ही जिले के तमाम इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम रही। इसी के साथ सूर्य देव भी कोहरे की घने चादर में छुपे रहे। दिनभर सूर्य देव के दर्शन नहीं हो सके जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गईं।
ठंड का असर आम जन के साथ-साथ बेजुबान जानवरों पर भी पड़ रहा है। इंसान तो अपनी ठंड बचाने के लिए रजाई, अलाव, हीटर का उपयोग कर लेते हैं। लेकिन बेजुबान जानवरों के पास कड़कड़ाती ठंड में बचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में लोग दिनभर अलाव के सहारे घरों में दुबके रहे।
- संदीप कुमार फिजा