5 महीने से कमर दर्द से परेशान मरीज को मिला सिमहैंस में इलाज

51

रायबरेली। सिमहैंस हॉस्पिटल रायबरेली में मंगलवार को माइक्रोडिसेक्टोमी स्पाइन सर्जरी की गई जिसको डॉक्टर अचल गुप्ता जोकि लीलावती हॉस्पिटल मुंबई से हैं जिनके द्वारा जिस मरीज का ऑपरेशन किया गया।

उसका नाम संदीप कुमार उम्र 20 साल है वह पेशे से ड्राइवर है और पिछले 5 महीनों से कमर के दर्द और दाहिने पैर में दर्द के कारण कारण कोई काम नहीं कर पा रहा था और घर पर बैठा था।

15 नवंबर को सिमहैंस हॉस्पिटल में लगे स्पाइन कैंप में उसने डॉक्टर अचल गुप्ता को दिखाया और डॉक्टर अचल गुप्ता ने उसकी एम आर आई जांच कराई जिसमें एल4 एल5 लेवल पर बड़ा डिस्क मिला।

डॉक्टर अचल गुप्ता ने मरीज को ऑपरेशन करवाने की सलाह दी लेकिन मरीज खर्च से परेशान था बहुत ज्यादा पैसे देने की स्थिति में नहीं था, लेकिन डॉक्टर अचल गुप्ता एवं सिमहैंस हॉस्पिटल के निदेशक डॉ मनीष चौहान ने बहुत ही कम पैसे में इस सर्जरी को कराने में उसकी मदद की कल मंगलवार को मरीज की सर्जरी सिमहैंस हॉस्पिटल में की गई।

सिर्फ 14 एमएम के कट में माइक्रो डिस्ट्रिक्टमी का सफल ऑपरेशन किया गया जिस के ऑपरेशन के दौरान मरीज होश में था और डॉक्टर व स्टाफ से बात कर रहा था आज मरीज को चला कर उसके दोनों पैरों को ऊपर उठा कर देखा गया मरीज को ना तो पैरों में कोई झुनझुनाहट है ना पहले जैसा दर्द है और ना चलने में कोई परेशानी है।

मरीज और उसके परिवार वाले बहुत ही प्रसन्न हैं और इस सर्जरी से वह दोबारा अपने काम पर लौट सकेगा सिमहैंस हॉस्पिटल के निदेशक डॉ मनीष चौहान ने बताया कि रायबरेली में पहली बार इतने छोटे होल से स्पाइन सर्जरी की गई है।

जो कि बहुत बड़ी बात है और 24 घंटे के अंदर मरीज चलकर अपने पैरों पर अस्पताल से घर जा रहा है इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है स्पाइन सर्जरी बहुत ही महंगी सर्जरी होती है, लेकिन हम लोगों ने इसे किफायती दरों पर इसकी शुरुआत रायबरेली में की है।

से गरीब मरीजों को इसका लाभ मिल सके। डॉ अचल गुप्ता हर मंगलवार को सिमहैंस हॉस्पिटल रायबरेली में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इस सर्जरी में बेहोशी डॉ मुमताज द्वारा एवं ओटी टेक्निशियन बृजेश यादव एवं राजेश बाजपेई ने अपना सहयोग प्रदान किया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click