रायबरेली। आयोजन में विद्यालय के प्रबंधक व शिक्षकों सहित छात्रों ने खिचड़ी भोज का आनंद लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक समर बहादुर सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी प्रेम व सौहार्द बना रहता है। हमें अपनी संस्कृति व संस्कारों को सहेजते हुए नई पीढ़ी को अंगीकार कर करने हेतु प्रेरित करते रहना है। देश और समाज की उन्नति के लिए संस्कार और संस्कृति की विशेष भूमिका रहती है।
कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी, पत्रकार व वरिष्ठ जनों को प्रधानाचार्य रामप्रताप सिंह ने अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक सरदार फत्तेसिंह, प्रभात युवा शक्ति के अध्यक्ष पीयूष साहू, शोभनाथ वैश्य, जितेन्द्र सिंह, जगदेव शुक्ला, शिवशंकर, दयाशंकर, बाबा धर्मदास, प्राचार्य दिनेश अवस्थी, गिरीश श्रीवास्तव, आदि लोग मौजूद रहे।
- अशोक यादव एडवोकेट