रिपोर्ट – संदीप फिज़ा
सरेनी (रायबरेली) मजदूर किसान सेवा समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान मै आज सरेनी ब्लॉक के धनपाल पुर गांव में किसानों व पत्रकार साथियों को समिति के प्रदेश अध्यक्ष रजोले दीक्षित ने सम्मानित किया प्रदेश अध्यक्ष रजोले दीक्षित ने कहा कि मजदूर किसान सेवा समिति किसान भाइयों के सेवा में सदैव अग्रसर है। उन्होंने कहा कि नहरों में पानी बिजली की समस्या खराब सड़कों की मरम्मत करने की मांग को समिति द्वारा उठाया जाता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अध्यक्ष अनूप बाजपेई ने कहा कि समिति द्वारा किसानों को निशुल्क वृक्षों का वितरण किया जा रहा है जिससे वृक्षा रोपड़ को बढ़ावा मिलेगा जिससे किसानों में खुशहाली आएगी क्षेत्र भी हरा भरा रहेगा उन्होंने कहा समिति द्वारा 1 लाख वृक्षों को लगवाने का निर्णय लिया गया है धीरे-धीरे हम लोग इस लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम का संचालन राम बहादुर यादव ने किया मौके पर समाजसेवी रोशनलाल सोनू तिवारी शशिकांत तिवारी राजेंद्र तिवारी जीत नारायण सिंह मंटू सिंह कृष्ण पाल सिंह दल बहादुर सिंह सुधीर अग्निहोत्री गब्बर सिंह वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।