*बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर बनाएं नेक इंसान विद्यालय संस्थापक-स्वदेश यादव*
लालगंज रायबरेली-ग्राम पंचायत ऐहार के ब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल में कुंवर विवेक सिंह स्मारक सेवा संस्थान की प्रथम पहल की हुई शुरुआत कार्यक्रम के आयोजन मे शमीम पुत्र स्वर्गी सरवर अली निवासी ऐहार के बच्चे को गोद लिया गया जिसकी शिक्षा ब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल में होगी आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक राज किशोर पाण्डेय ने अपने वक्तव्य मे बताया कि बेहतर शिक्षा प्रदान कर नेक इंसान बनाया जा सकता वही बच्चे के परिवार को सहायता राशि के रूप में ₹501 प्रदान किया और बताया कि भविष्य में जो भी संभव मदद होगी उनके द्वारा परिवार को दी जाएगी और ब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल संस्थान की ओर से गोद लिए गए बच्चे के परिवार को सहायता राशि के रूप में 2100 रुपए प्रदान किया गया बच्चे की बेहतर शिक्षा की जिम्मेदारी ब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल के संस्थापक स्वदेश यादव के द्वारा लिया गया उन्होंने बताया की ग्राम पंचायत ऐहार के सरवर अली पुत्र अली हसन पति-पत्नी दोनों का बीमारी की वजह से मृत्यु हो गई शमीम की शिक्षा के लिए हाथ बढाया परिवार को सहायता राशि प्रदान कर सहयोग किया। शमीम की बेहतर शिक्षा के लिए संस्थापक द्वारा कॉपी,किताब,जूता मोजा,बैग,थरमस किट प्रदान किया संस्थान द्वारा विगत वर्षों से जिन बच्चों के माता-पिता नहीं उन बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। बच्चों की हरसंभव मदद का संकल्प लिया। पूर्व शिक्षक राजकिशोर पाण्डेय की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय संस्थापक स्वदेश यादव,प्रधानाचार्य भानु प्रताप यादव,कमलाकांत यादव,सौम्या तिवारी,प्रज्ञा सिंह,अंजली त्रिवेदी,पल्लवी सिंह,महल्का अकबर,चांदनी सिंह,निधि निर्मल,मानसी निर्मल,मनीषा सिंह,निहारिका,प्रियांशी,कंचन मिश्रा,महिमा शर्मा,आंचल,अशोका,शुभम,रामबाबू यादव,अमरेश यादव,अफरोज,कादिर अली,सलमान उर्फ सुल्तान आदि उपस्थित रहे। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
कुँवर विवेक सिंह स्मारक सेवा संस्थान की पहल पर अनाथ बच्चे को लिया गया गोद
Click