कुंडा के सचिन मिश्रा की हत्या से ब्राह्मणों में भयंकर आक्रोश

380

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद ने सरकार से रू.50,00,000/ की आर्थिक सहायता की मांग किया।

प्रतापगढ़, 25 मई

देश में ब्राह्मणों की हो रही हत्याओं पर विभिन्न ब्राह्मण संगठनों में बड़ा आक्रोश दिखाई पड़ रहा है।

अभी हाल में जनपद प्रतापगढ़ के कुंडा तहसील के ग्राम पीरानगर निवासी लगभग 22 वर्षीय होनहार सचिन मिश्रा उर्फ आशू मिश्रा की निर्मम हत्या कर दी गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सचिन मिश्रा एक तेजतर्रार अन्याय के खिलाफ बुलंद आवाज करने वाला नवयुवक था।

अभी कुछ दिनों पूर्व संपन्न हुए पंचायत चुनाव के दौरान प्रधान पद के एक प्रत्याशी के अन्याय के विरुद्ध सचिन मिश्रा ने संघर्ष करने का ऐलान किया था।

उसकी अन्यायियों से कुछ कहासुनी भी हुई थी, जिसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को रही है। पुलिस ने मध्यस्थता करके मामले को दबा दिया था।

प्रधान पद के एक प्रत्याशी के लड़के व सहयोगियों की ओर से सचिन मिश्रा को देख लेने की धमकी दी गई थी। उसे क्या पता था कि अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने की सजा मौत तक पहुंच जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार सचिन मिश्रा जनपद प्रयागराज के थाना नवाबगंज के सीमांतर्गत ग्राम बरईपुर रामनगर में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था और रात में मोटरसाइकिल से अपने एक साथी के साथ बारात से वापस आ रहा था।

वह लखनऊ राजमार्ग पर प्रयागराज प्रतापगढ़ सीमा स्थित पलए गांव के सामने पहुंचा ही था कि पहले से घात लगाए बैठे कार से आए अपराधियों ने सचिन मिश्रा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हल्ला गुहार पर मौके पर पहुंचे गांव के हरीलाल पटेल को भी गोली मारी गई, जिसे स्वरूप रानी हॉस्पिटल प्रयागराज इलाज हेतु पहुंचाया गया।

होनहार व तेजतर्रार संघर्षशील सचिन मिश्रा की मौत का समाचार सुनने पर कुण्डा क्षेत्र सहित जनपद प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश व देश के कोने कोने के विभिन्न ब्राह्मण संगठनों में भयंकर आक्रोश उत्पन्न हो गया है।

अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद आए दिन ब्राह्मणों की हो रही हत्याओं से आहत है। सचिन मिश्रा उर्फ आशू मिश्रा की हत्या से उद्वेलित विभिन्न ब्राह्मण संगठनों के साथ अपनी आवाज को बुलंद करते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद इस निर्मम हत्या की घोर निंदा करता है।

शोक संवेदना प्रकट करते हुए संगठन उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता है कि सचिन मिश्रा के परिजनों को कम से कम ₹50,00,000/(पचास लाख रूपये) की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान की जाए, तथा उसके परिजनों को सुरक्षा प्रदान करते हुए इस निर्मम हत्या के अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करके जेल की सलाखों में डाला जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में कोई कसर न उठा रखी जाए।

शोक संवेदना प्रकट करने वालों में अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सिद्धि नाथ शुक्ला, संरक्षक शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर मत्स्येंद्र प्रभाकर, प्रदेश संयोजक डॉक्टर शक्ति कुमार पांडेय, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष परशुराम उपाध्याय सुमन, ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास, राष्ट्रीय महामंत्री योगेश शुक्ल किसान, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेश संभव, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीकांत पांडेय, बिधिदेव शुक्ल, अयोध्या प्रसाद तिवारी, दिवाकर दिग्गज, हौंसिला प्रसाद ओझा, गिरजा शंकर पांडेय सहित प्रतापगढ़ जनपद के संरक्षक राधेश्याम शुक्ल, रामकृष्ण मिश्र, मनोकानिका उपाध्याय, जिलाध्यक्ष इंजीनियर ओम प्रकाश पांडेय गुड्डू, राज किशोर त्रिपाठी, शेषमणि मिश्र, राजेश कुमार मिश्र, सुनील प्रभाकर, चिंतामणि पांडेय, अवध नारायण शुक्ल वियोगी, दिनेश उपाध्याय, अनूप अनुपम, माता शरण उपाध्याय, महादेव प्रसाद मिश्र बमबम, उमापति मिश्र, प्रेमचंद्र मिश्र, पवन शुक्ला, इंजीनियर सुनील पांडेय, संजय शुक्ला, राजेंद्र कुमार मिश्र, राजेश कुमार पांडे, अशोक विमल, आदर्श उपाध्याय आदी, प्रेम शंकर शुक्ला आदि रहे।

Click