महराजगंज, रायबरेली। क्षेत्र के राजाकंशपुर चैराहे पर कुत्तों के झुण्ड ने एक बन्दर पर हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पशु चिकित्साधिकारी डा0 सुरेश चन्द्रा ने टीम के साथ पहुंचकर उसका इलाज किया और उसे वन विभाग के सुपुर्द कर दिया।
बताते चलें कि बुधवार को सुबह अचानक कुत्तों के झुण्ड ने एक बन्दर पर हमला बोल दिया देखते ही देखते कत्तों ने बन्दर को काट काटरक लहूलुहान कर दिया। आसपास के मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह कुत्तों को भगा बन्दर की जान बचाई।
ग्रामीणो ने मामले की सूचना पत्रकारों को दी जिसके बाद प्रेस क्लब अध्यक्ष आनन्द सिंह ने पशु चिकित्सक डा0 सुरेश चन्द्रा को जानकारी दी। टीम के साथ मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने बन्दर का इलाज किया।
मामले में पशु चिकित्सक डा0 सुरेश चन्द्रा ने बताया कि बन्दर का इलाज कर उसे नियमानुसार वन विभाग शिवगढ़ के कर्मी श्याम बाबू को सुपुर्द कर दिया गया है वहीं श्याम बाबू ने बताया कि घायल बन्दर को इलाज के लिए महराजगंज नर्सरी में रोका गया है हालत स्थिर न होने की स्थिति में कल उसे वन विभाग बछरावां स्थानान्तरित कर दिया जायेगा।
- अशोक यादव एडवोकेट