कैथी ग्राम में वैक्सीन के लिए उमड़ी भीड़

11

वाराणसी: चौबेपुर

कैथी में अगले 15 दिन लगातार वैक्सीन शिविर लगाने की मांग

ग्राम वासियों द्वारा की जा रही मांग पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज कैथी में लगातार तीसरे दिन वैक्सीन कैंप लगाया. स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री, आशा बहु , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आदि की सक्रियता से वैक्सीन के प्रति आम जनता की की भ्रान्ति अब दूर हो रही है इससे अब वैक्सीनेशन केंद्र पर भीड़ उमड़ने लगी है. बुधवार को स्वास्थ्य टीम के कैथी प्राथमिक पाठशाला पर पहुंचने के पूर्व ही लम्बी लाइन लग गयी थी ।

सामाजिक कार्यकर्ता वल्लभाचार्य पाण्डेय ने अधिकारियों को ईमेल भेज कर मांग की है कि कैथी और आसपास की बड़ी जनसंख्या के दृष्टिगत यहाँ अगले दो सप्ताह तक प्रतिदिन वैक्सीन लगाने की सुविधा प्रदान की जाय ।

सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा पर्चे, स्टीकर के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव और अधिकतम लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया गया. इस अवसर रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार सिंह, सूरज पाण्डेय, प्रदीप कुंदन, दिलीप गिरी, महेश पाण्डेय, मंजू सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।

धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी

Click