कैथी चौराहे पर जल निकासी और सड़क मरम्मत के लिए समाधान दिवस पर दिया गया ज्ञापन

15

 

वाराणसी: चौबेपुर (मंगलवार 20/10/2020) कैथी के ग्रामीणों ने कैथी चौराहे पर हो रहे जल जमाव और सड़क की दुर्दशा से सम्बन्धित ज्ञापन सदर तहसील में आयोजित समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को सौंपते हुए अवगत कराया कि चौराहे पर जल जमाव से कभी भी संक्रामक महामारी का संकट आसन्न है. वहीं सड़क खराब होने से आये दिन दुर्घटना हो रही है.

ज्ञातव्य है कैथी चौराहे से हवाई पट्टी होते हुए राजवारी स्टेशन जाने वाली सड़क अत्यंत जर्जर है इस पर बड़े बड़े जानलेवा गड्ढे हो गये हैं जिसमे गिर कर आयेदिन लोग चोटिल हो रहे हैं. चौराहे की तरफ से जल निकासी की कोई व्यवस्था नही होने के कारण पूरी बस्ती जल जमाव की समस्या से ग्रसित है. विशेषकर फूलचन्द्र राम के घर से जगधारी और सीताराम के घर तक लगभग 20 परिवारों का जल जमाव के कारण बाहर निकल पाना दूभर है. गंदा अवजल जमा रहने के कारण बस्ती में मक्खी मच्छर जल जनित संक्रामक बीमारियां होती रहती हैं और किसी भी समय महामारी जैसे स्थिति हो सकती है. इस बस्ती के लोगों ने ग्राम प्रधान एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों से कई बार इस समस्या के समाधान के बारे में निवेदन किया लेकिन आजतक कोई सुनवाई नही हुयी.

ज्ञापन में मांग की गयी कि किसी जिम्मेदार अधिकारी से मौके की जांच कराकर इस बस्ती से जल निकास की समुचित व्यवस्था एवं सड़क की मरम्मत करवाई जाय.

ज्ञापन देने वालों में संतलाल, राम भरोस, जिबोधन राम, नरेंद्र प्रताप, रामधनी राम, संजय, गोविन्द, अवधू राम, अजय कुमार, चन्दन आदि प्रमुख रूप से शामिल थे, पीठासीन अधिकारी ने तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया.

रिपोर्ट राजकुमार गुप्ता

Click