ब्रेकिंग प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जिले के मान्धाता कोतवाली के आसपास बिजली विभाग के ढुलमुल रवैए से 15 दिनों से लुका छिपी का खेल जारी 15 दिनों के अंदर बिजली विभाग द्वारा दो ट्रांसफार्मर लगाया गया लेकिन इधर ट्रांसफार्मर का लगना उधर ट्रांसफार्मर का फुकना
लगातार यही खेल जारी है इसका मुख्य कारण यह है कि 25 केवीए के ट्रांसफार्मर के सहारे कोतवाली मांधाता की लाइट सहित आसपास के घरों में जलती है लाइट
वैसे तो जनपद के सांसद विधायक मंत्री सहित बहुत बड़े बड़े नेता हैं सभी लोग पुलिस में हमेशा सिफारिश करने के लिए फोन करते है लेकिन कोतवाली मांधाता की पीड़ा आसपास की जनता जनार्दन के दुख दर्द को सुनने वाला कोई नहीं है
*जब तक विद्युत ट्रांसफार्मर की क्षमता नहीं बढ़ाई जाएगी तब तक यह अव्यवस्था जारी रहने की संभावना जताई जा रही है
सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतनी बड़ी समस्या को बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान में क्यों नहीं ले रहे कि तत्काल प्रभाव से ट्रांसफार्मर की छमता को बढ़ाया जाए और विद्युत विभाग में रिपेयर ट्रांसफार्मर यदि ऐसे ही जलता फुकता रहेगा तो विद्युत विभाग को लगातार लगता रहेगा चूना बिभाग के ठेकेदार होते रहेंगे मालामाल
क्या इस खबर को जनता द्वारा निर्वाचित विधायक सांसद व अन्य नेता अधिकारी संज्ञान लेकर के तत्काल प्रभाव से विद्युत ट्रांसफार्मर की छमता बढ़ाए जाने के लिए कुछ प्रयास करते हैं या इस खबर को रद्दी की टोकरी में डाल देते सबसे बड़ा सवाल
अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ
कोतवाली मांधाता सहित आसपास के घरों में अंधेरा कायम
Click