प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के द्वारा कोतवाली मान्धाता में जिले का प्रथम ई मालखाना का हुआ उद्घाटन वही साफ-सफाई मंदिर निर्माण का हुआ उद्घाटन।
कोतवाली मान्धाता के प्रांगण में स्वच्छ भारत मिशन अभियान सफल। प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में धरातल पर हुआ सफल।
आज कोतवाली मान्धाता में जिले का प्रथम ई मालखाना का किया उद्घाटन जिले के तेजतर्रार कप्तान है सतपाल अंतिल। गरीब निरीह मजलूम को प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल से न्याय की उम्मीद। कंप्यूटर पर एक क्लिक पर मिल सकेंगी मालखाने की प्रोफाइल, स्मार्ट बना ई मालखाना।
ई मालखाना में थाने में जब्त माल का फोटो मुकदमा अपराध संख्या, जब्त का स्थान, विवेचक का नाम, माल की अनुमानित कीमत समेत सात आठ बिंदुओं की पूरी जानकारी सॉफ्टवेयर पर होगी।
इसके साथ ही एक क्यू आर कोड एक्टिवेट होगा क्यूआर कोड को संबंधित माल पर लगा दिया जाएगा इस ऐप के जरिए अधिकारी के मोबाइल पर भी माल खाने की जानकारी कर सकेंगे।
कोतवाली मांधाता में तेजतर्रार कप्तान सतपाल अंतिल करेंगें प्रथम ई मालखाना किया उद्घाटन के साथ साथ थाना मांधाता कार्यालय का जीर्णोद्धार बाउंड्री वाल मार्ग निर्माण सुंदरीकरण तथा मंदिर का भूमि पूजन व शिलान्यास का कार्य माह अप्रैल 23 में कराया गया था।
उद्घाटन समारोह के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्र अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहिनी थानाध्यक्ष मान्धाता पुष्प राज सिंह यस यस आई भृगु नाथ मिश्रा यस आई बी यल पाल अनुज यादव सुधीर पांडे ब्रह्म देव विनोद चौरसिया प्रेम शंकर महिला कांस्टेबल सरिता बाजपेई शिषा कौशल सत्यम सिंह रणवेद्र सिंह राम किशन राणा हेड कांस्टेबल सत्या नन्द समस्त पुलिस स्टाफ प्रतापगढ़ तथा क्षेत्र के संभ्रांत जन पत्रकार गण।
- अवनीश कुमार मिश्रा