कोरोना बीमारी के चलते स्थगित हुआ बुंदेलखंड लोकलय समारोह कार्यक्रम

41

चित्रकूट। विश्व के कई देशों के लिए संकट बने कोरॉना वायरस से हो रही बीमारी से अब अपना देश अछूता नहीं रहा। यह बीमारी लगातार अपने रूप को बढ़ा रही है। अब हमारे देश में भी इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया गया है। शासन एवं प्रशासन की ओर से लगातार इसके रोकथाम एवं बचाव के प्रयास जारी हैं इसके चलते सभी प्रकार के बड़े एवं भीड़ भरे कार्यक्रमों को आयोजित ना करने की सलाह भी दी जा रही है। इसको देखते हुए बुंदेलखंड के मूल संगीत कार्यक्रम बुंदेलखंड लोकलय समारोह जिसका आयोजन अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान द्वारा विगत 9 वर्षों से सम्पन्न किया जा रहा है। जिसमे बुंदेलखंड के लोक कलाकार अपनी कलाओं की प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। जिनको देखने हेतु लोग दूर दराज से आते हैं। इस वर्ष भी 22 व 23 मार्च को यह कार्यक्रम सम्पन्न होना सुनिश्चत किया गया था। परन्तु अब कोरोना बीमारी के फैलाव को देखते हुए यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। कार्यक्रम अवलोकन की नई तारीखों को जल्द ही आप तक पहुंचाया जाएगा, साथ ही इस महामारी को देखते हुए संस्थान में कार्यरत स्वयं सेवक भी इस बीमारी के बचाव हेतु पाठा क्षेत्र में लगातार लोगों को जागरूक कर रहें हैं।

Click