रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी
बाँदा:-शासन के निर्देशानुसार उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत कोविड-19 महामारी के संक्रमण से मृत्यु हुये परिवार के बच्चों के भरण-पोषण, शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्था के लिये आर्थिक सहयोग प्रदान के किये जाने हेतु संचालित योजना का जनपद बांदा में प्रभावी कराने के लिये जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक में उपस्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शासन के निर्देशानुसार जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु कोविड संक्रमण के कारण हुई है, एैसे 0 से 10 वर्ष तके बच्चों को रू0 4 हजार प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जायेगी। 11 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों को कक्षा 12 तक की निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था प्रशासन द्वारा करायी जायेगी ताकि 12 हजार रू0 प्रतिवर्ष की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। इसके अतिरिक्त लाभार्थी बालिकाओं के विवाह हेतु रू0 01 लाख 01 हजार का आर्थिक सहयोग भी इस योजना के अन्तर्गत दिया जायेगा। कक्षा-9 या इससे ऊपर अथवा व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे 18 वर्ष तक के बच्चों को टेबलेट/लैपटाॅप दिया जायेगा। उन्होंने यह भी अवगत कराया गया कि शासनदेश के अनुसार पात्र आवेदक जिला प्रोबेशन कार्यालय बांदा, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय एवं उपजिलाधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। आवेदन को भरकर आवश्यक दस्तावेज या अभिलेख संलग्न कर कार्यालय में जमा करवा सकते है। आवेदकों के सत्यापन के उपरान्त आर्थिक सहायता की धनराशि आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से लाभार्थी के खाते में हस्तान्तरित किया जायेगा। साथ ही अवगत कराया गया कि अब तक कुल 35 बच्चों का चिन्हांकन कर लिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासनदेश में दिये गये निर्देशानुसार के अनुसार ही बच्चों को चिन्हित करते हुये बच्चों के आवेदन की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधीर कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एन0डी0शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 यू0बी0सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, बाल संरक्षण अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।