क्रिकेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल मुकाबले में गहरा वारियर्स ने ग्योडीं को 31 रन से हराया

29

महोबा , ग्राम गहरा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेन्ट के फाईनल मुकाबले में गहरा वारियर्स ने ग्योडीं वारियर्स को 31 रन से पराजित कर दिया। क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय मिश्रा ने फीता काटकर किया। मैन ऑफ द मैन का पुरुस्कार अंकित सिंह तोमर को दिया गया।

कबरई विकासखण्ड के ग्राम गहरा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेन्ट का फाईनल मुकाबला गहरा वारियर्स व ग्योडीं वारियर्स के मध्य खेला गया। टूर्नामेन्ट के मुख्य अतिथि के रुप में प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय मिश्रा पत्रकार साथियों के साथ उपस्थित रहे। जिन्होने फीता काटकर टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ किया। गहरा वारियर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 14.4 ओवर में 101 रन पर आल आउट हो गई।गहरा की ओर से अंकित सिंह तोमर ने 26 गेंदों का सामना करते हुये 38 रन बनाये। वही ओपनिंग करने आये वीआईपी ठाकुर 11 गेद में तीन चौकों की मदद से 17 रन बनाये। ग्योढी की ओर से अरविन्दं सिंह ने बेहतर गेंदबाजी करते हुये चार विकेट चटकाये। वही भोला विश्वकर्मा ने 3 तथा मुकेश ने 2 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्योढी वारियर्स की टीम 12.4 ओवर में 70 रन पर ऑल आउट हो गई। ग्योडीं की ओर से राज नेपाली ने 22 तथा संजू ने 11 रन बनाये।

गहरा वारियर्स की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुये प्रवल प्रताप सिंह ने 5 विकेट लिये। अंकित सिंह तोमर ने 2 विकेट लिये। मैन आफ द मैच का पुरुस्कार अंकित सिंह तोमर को दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका रविन्द्र सिंह गौतम व रामेन्द्र सिंह तोमर ने निभाई। विजेता टीम को नगद धनराशि व शील्ड देकर पुरुस्कृत किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान रामकृष्ण कुशवाहा, पत्रकार सुमित तिवारी, धीरेन्द्र सिंह चौहान, गोरेलाल कुशवाहा ,अरुण चन्सौरिया, कमेटी के रामू सिंह, शीलू सिंह, रवीश मिश्रा, हरी वर्मा, पुष्पराज सिंह तोमर, छत्रपाल सिंह, नीरज सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click