रिपोर्ट – अनूप सिंह
बछरावां (रायबरेली) । नोडल अधिकारी श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने बछरावां कस्बा स्थित दयानंद पीजी कॉलेज में बने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया नोडल अधिकारी ने वहां रखे गए लोगों से सेंटर की व्यवस्था के बारे में मोबाइल पर बातचीत कर पूछताछ की।
क्वारंटाइन किए गए लोगों ने टॉयलेट की गंदगी और कमरों में साफ-सफाई ठीक न होने की शिकायत की यह सुनते ही प्रमुख सचिव ने अधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार लगाई और निर्देश दिया कि साफ-सफाई ठीक ढंग से कराई जाए ।
उन्होंने क्वारंटाइन किए गए लोगों को अच्छा भोजन पानी बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कस्बे के हॉटस्पॉट स्थानों को भी देखा और अधिकारियों से इन स्थानों में कड़ी सुरक्षा और दिए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने को कहा।