क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान

20

पचास से अधिक वाहनों पर हुई कार्यवाही।

(सख्त हिदायत देते हुए CO सत्येंद्र भूषण तिवारी ने कहा यदि फोर व्हीलर बिना सीट बेल्ट के व टूव्हीलर बिना हेलमेट के न चलाएं नहीं तो नियमों के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्यवाही)

राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 27 पर इस समय हुई कई भीषण सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की जाने जा चुकी है दर्जनों से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल हो चुके हैं जबकि दुर्घटना का कारण सबसे ज्यादा विपरीत दिशा से वाहन चलाने व टूव्हीलर चालकों के हेलमेट न पहनने के कारण हुई है। जिस पर जिले के डीआईजी/एसएसपी मुनिराज जी के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग के भेलसर चौराहा के रुदौली मोड़ पर भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्राधिकारी रुदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी व कोतवाल रुदौली देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षा के साथ-साथ हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। क्षेत्राधिकारी सतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि भेलसर चौराहा पर चलाए गए चेकिंग अभियान में सड़क सुरक्षा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की गई। जिसमें हेलमेट,ड्राइविंग लाइसेंस व नशीले पदार्थ तथा तीन सवारी और संदिग्ध व्यक्ति आदि लोगों की चेकिंग की गई और साथ ही आम जनमानस को यह वाहन चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। सीओ ने बताया कि बिना हेलमेट लगाए फर्राटा भर रहे टू व्हीलर वाहन व फोर व्हीलर पर बिना सीट बेल्ट लगा कर चलने वाले पचास से अधिक वाहनों का चालान किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार अभियान चला कर टू व्हीलर व फोर व्हीलर वाहन चालको को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने की लगातार अपील की जा रही है और विभिन्न माध्यमों से अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ड्राइविंग करते समय फोन पर बात न करें,ड्राइविंग करते समय फोर व्हीलर पर सीट बेल्ट का प्रयोग करें,टू व्हीलर चलाते वक्त हेलमेट जरूर लगाएं यातायात का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।कहा कि दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए जगह-जगह पेट्रोल पंप पर बैनर भी लगाए गए हैं। हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं फिर भी वाहन चालक ध्यान नहीं दे रहे हैं और दुर्घटनाओ का शिकार हो रहे हैं।सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए भेलसर चौराहा पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसमें क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी,कोतवाल देवेंद्र सिंह,भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्विवेदी,उपनिरीक्षक इसहाक खान,उप निरीक्षक धर्मेंद्र,कांस्टेबल अजीत सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

Click