खराब पड़े नलकूप की मरम्मत शुरू

11

लालगंज(रायबरेली) तहसील क्षेत्र के रामखेड़ा स्थित पानी की टंकी का पुनर्निर्माण शुरू हो गया है। मालूम हो कि इस पानी की टंकी से रामखेड़ा के अलावा रसूलपुर, काजीखेड़ा, उमरापुर,सुर्ज़ीपुर,सतवाखेरा,धुरेमऊ सहित लगभग एक दर्जन गांवों को जलापूर्ति की जाती रही है किन्तु पिछले दो सालों से जलापूर्ति पूरी तरह ठप है।भाजपा के युवा नेता विनय विक्रम सिंह ने इसके पुनर्निर्माण हेतु भागदौड़ की।श्री सिंह ने बताया कि उनके प्रयासों से टंकी के पुनर्निर्माण हेतु उन्होंने जरूरत के मुताबिक बजट पास कराया जिससे इसके पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।श्री सिंह ने उम्मीद जताई है कि तीन महीने में इस टंकी से बाधित जलापूर्ति शुरू हो जायेगी जिससे बून्द-बून्द पानी को तरस रहे लोग अपनी प्यास बुझा सकेंगे।टंकी का पुनर्निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया है। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click