कौशाम्बी| जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एंव पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन शनिवार को मंझनपुर में स्थित खाद्य एंव विपणन विभाग के गोदाम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने गोदाम पहुॅचकर कोटेदारों को दिये जा रहे राशन के बोरों को अपने सामने तौलाकर देखा, तौल में निर्धारित मात्रा के अनुरूप ही राशन पाया गया।
गौरतलब है कि लॉक-डाउन की हालत में राशन वितरण प्रणाली में बड़े पैमाने पर घटतौली की शिकायते अफसरों को मिल रही थी। शुक्रवार को मंझनपुर तहसील के कई उठान केन्द्रो पर कोटेदार व् कर्मचारियों के बीच कम राशन दिए जाने की बात पर कहा सुनी व् नोकझोक की घटना हुयी थी जिसका संज्ञान लेकर जिला अधिकारी ने पुलिस बल के साथ राशन वितरण केन्द्रो का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने डिप्टी आर एम ओ को निर्देशित करते हुए कहा कि कोटेदारों को गोदामों से दिये जाने वाले राशन की मात्रा में किसी भी प्रकार की घटतौली नहीं होनी चाहिए। यदि गोदाम से राशन उठान के समय निर्धारित मात्रा से कम राशन तौल में दिये जाने की शिकायत किसी कोटेदार के द्वारा की गयी, और वह शिकायत यदि सही पायी गयी तो सम्बन्धित गोदाम के प्रभारी के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित डिप्टी आर एम ओ एंव जिलापूर्ति अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
Click