गंगा एक्सप्रेसवे के मुआवजे व अंडरपास को लेकर प्रदर्शन

25

तहसील प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों ने की नारेबाज़ी

लालगंज, रायबरेली। तहसील क्षेत्र के रानीपुर गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को गंगा एक्सप्रेसवे में अधिग्रहित भूमि के मुआवजे व अंडरपास को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि अंडरपास की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन जा रहा।

लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई सुनवाई नहीं की जा रही तो, वहीं दूसरी तरफ़ महिलाओं ने बताया की बगैर मुआवजा के ही तहसील प्रशासन और यूपीडा के अधिकारियों के द्वारा मकानों में बुलडोजर चलाना चालू कर दिया।

महिलाओं ने बताया कि हमारे पास रहने के लिए ना तो जमीन है ना तो दूसरा मकान है हम लोग अपने मवेशी और परिवार को लेकर कहां जाएं हमें मुआवजा दिलाया जाए तब जाकर मकान गिराया जाए।

आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा तहसील प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की बिना मुआवजा देकर मकान गिराने का आरोप लगाती महिलाए जिनके मकान गंगा एक्सप्रेसवे में जा रहे छेदाना पत्नी राम सजीवन, सरजू देई, पत्नी रामनरेश, उर्मिला पत्नी मोतीलाल, गोलाना पत्नी कमल किशोर, रीना पत्नी अमर किशोर आदि महिलाओ का आरोप कि तहसील प्रशासन और यूपीडा कंपनी के अधिकारी जबरन मकानों को गिराने के लिए पहुंचे थे जिसको लेकर ग्रामीणों ने मिलकर प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों को निकलने के लिए अंडर पास बनाया जाए जिसको लेकर तहसील प्रशासन व मुख्यमंत्री तक को शिकायती पत्र दिया गया जिसकी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही।

एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि मौके पर नायब तहसीलदार वेद प्रकाश जाकर ग्रामीणों को समझाया मुआवजे को लेकर कोई ऐसा मामला नहीं जिनके भवन व भूमि ली गई उनको मुआवजा मिल गया अंडरपास को लेकर यूपीडा कंपनी को पत्र लिखकर अवगत कराया गया जो भी उनके डिजाइन में होगा वह हर संभव करेंगे आरोप तो कोई भी लगा सकता है।

  • संदीप कुमार फिजा
Click