गए थे मतदान को मतदाता सूची से गायब मिला नाम

11

मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करेंगे वंचित मतदाता
लालगंजःरायबरेली ग्राम प्रधान समेत कई ग्रामीणों को उस समय मतदान से वंचित होना पड़ा जब उनका नाम मतदाता सूची से गायब मिला। मलपुरा गांव की प्रधान रानी देवी निर्मल का कहना है। कि उसने मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए बीएलओ को जरूरी कागजात दिए थे। इसके बाद भी उसके समेत उसके पुत्र व भतीजे का नाम मतदाता सूची में शामिल नही किया गया जिसके चलते वह सब मतदान से वंचित रह गए। इसी प्रकार गांव के ही क्षितिज पांडेय,संध्या,रितिक आदि के नाम भी मतदाता सूची में शामिल नही रहे। अली नगर मुहल्ला निवासी शबनम बानो पत्नी मो जावेद,तैयब पुत्र मो नईम समेत श्वैला,माहेनूर ने बताया कि उनके नाम भी मतदाता सूची में शामिल नही किए गए हैं।ऐहार गांव निवासी मोहित निर्मल पुत्र कल्लू निमर्ल,मीलू पत्नी सुनील कुमार,रामआसरे शर्मा व उनके पुत्र अभिषेक का नाम भी मतदाता सूची से गायब मिला।सभी का कहना है कि वह मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करेंगे।
दूसरी ओर पूरे मगरहन मजरे लालूमऊ गांव के बूथ संख्या 218 प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर कठोइया में बने बूथ संख्या 359 तथा मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय भीटा के बूथ संख्या 169 पर ईवीएम मशीन खराब होने से आधा घंटा से चालीस मिनट तक मतदान बाधित रहा। इसी बीच निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने प्राथमिक विद्यालय ऐहार में मौजूद पीठीसीन अधिकारी से मतदान कर चुके महिला व पुरूषों की संख्या पूंछी लेकिन वह सही जानकारी नही दे सके। जिस पर उसे हटाकर दूसरे पीठासीन अधिकारी कोे तैनात किया गया।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click