एसडीएम को पेन भेंटकर किया स्वागत :प्रधान प्रतिनिधि :राजेश फौजी
लालगंज रायबरेली सर्द भरे मौसम के बीच 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। आदर्श ग्राम पंचायत ऐहार के पूरे कालिका बक्स गांव के होली चौराहे पर बच्चों को प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी चॉकलेट, पेंसिल, मिठाई आदि वितरित कर रहे थे। तभी उसी रास्ते से गुजर रहे एसडीएम डलमऊ अभिषेक वर्मा देखकर अपनी गाड़ी रोक दी और वह भी नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच में जा पहुंचे एसडीएम ने भी बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित किए राजेश फौजी ने एसडीएम को पेन भेंटकर स्वागत सत्कार किया इस दौरान बच्चों ने देश भक्ति गीतों ने समां बांध दिया। क्षेत्र के विभिन्न बडे बुजुर्गों,बच्चों में इसको लेकर खासा उत्साह देखा गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गये। इस मौके पर विकल्प पांडेय, सूरज, शिवबरन कुशवाहा उर्फ काका, शालू कुशवाहा, राजू ऑटो, सुनील, भोला यादव, सोनू, लक्ष्मी शंकर, हितेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
गणतंत्र दिवस पर कालिका बक्स में राजेश फौजी ने बच्चों को वितरित किए मिठाई
Click