गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में भव्य रैतिक परेड में हर्ष फायरिंग कर राष्ट्रध्वज को दी गई सलामी

11

पुलिस लाइन में मुख्य अतिथि डीएम ने एसपी के साथ किया ध्वजारोहण, प्रस्तुत किए गए देशभक्ति कार्यक्रम।
महोबा , देश का 75 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में भव्य रैतिक परेड व देश भक्ति विषयक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के साथ संयुक्त रुप से ध्वजारोहण किया गया एवं परेड का मान प्रणाम लिया गया।पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के नेतृत्व में भव्य रैतिक परेड में नागरिक पुलिस, पीएसी, अग्निशमन पुलिस, रेडियो शाखा, यूपी 112 इत्यादि टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट व हर्ष फायरिंग कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई। जिसके उपरान्त मार्च पास्ट के दौरान पुलिस ने अपने आधुनिक वाहनों एवं उपकरणों के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया। परेड मार्च अप के क्रम में विभिन्न टोलियाँ निर्धारित वेषभूषा में मंच से गुजरी तथा प्रत्येक ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। मंच से गुजरते हुये टोली कमाण्डरों के कमाण्ड पर परेड में विभिन्न रंगों की निर्धारित वेशभूषा में सजे पुलिसकर्मियों की तीव्र कार्यवाहियों पर मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर तालियाँ बजायीं। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा संबोधन भाषण दिया गया। संबोधन के पश्चात मुख्य अतिथि को परेड कमाण्डर क्षेत्राधिकारी हर्षिता गंगवार द्वारा टोलियों के कमाण्डरों से परिचय कराया गया तथा सभी टोली कमाण्डर्स को मुख्य अतिथि द्वारा एक शानदार परेड के आयोजन किये जाने पर बधाई देते हुये मोमेन्टो प्रदान किया गया। उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य कर जनपद पुलिस का मान बढ़ाने वाले पुलिस अधिकारी, कर्मचारी को प्रशंसा चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके बाद परेड विभिन्न विद्यालयों के बच्चों व पुलिसकर्मचारियों द्वारा देशभक्ति, सामाजिक, क्षेत्रीय व साहस भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनके उत्साह वर्धन हेतु जिला जज, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली स्कूल टीमों को पुरस्कृत करते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी, जिला जज, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह, मोमेन्टों भेंट किये गये। साथ ही पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा बिछड़े परिवारों को मिलाने हेतु चलाये जा रहे परिवार परामर्श केन्द्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर जिला जज, सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों सहित जनपद के अन्य अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, पत्रकार बन्धु, सम्मानित नागरिकगण द्वारा अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढायी गयी। जनपद के सभी थानों, शाखाओं में भी 75 वां गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click