डलमऊ रायबरेली – डलमऊ तहसील क्षेत्र के गोविंदपुर माधव की उचित दर विक्रेता की दुकान को निलंबित कर दिया गया है। ग्रामीणों द्वारा कोटेदार पर यूनिट से कम राशन व घटकली करने का आरोप लगाया गया था। जिसकी जांच क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेश कुमार गौतम ने पूर्ति निरीक्षक डलमऊ कौमुदी पाल से कराई थी जांच में पूरे बाबा के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि उनको प्रतिमाह कोटेदार द्वारा यूनिट से कम वार्तावली करके राशन दिया जाता है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने डीजी शाह गौरा विकासखंड के गोविंदपुर माधव की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान को निलंबित कर दिया है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेश कुमार गौतम द्वारा की गई कार्यवाही से अब कोटेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के द्वारा कई दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई और अनियमितता मिलने पर कार्यवाही की गई।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट