(मोजीम खान)
तिलोई,अमेठी-क्षेत्र के जियापुर गांव में एक गरीब परिवार की बिटिया की शादी गांव के लोगों के सहयोग से करने का सलाह किया गया। जिस पर ग्राम प्रधान अजमल खान ने कमेटी के मुख्य सलाहकार समाजसेवी सल्लन को मदद के लिए जानकारी दी। जिस पर समाजसेवी ने कमेटी संचालक इसरार अहमद, मोहम्मद अकरम सोनी, रियासत को जानकारी दी। कि एक गरीब बिटिया की शादी है जिनको उपहार के तौर पर कुछ सामान की मांग की है। जिस पर तीनों लोगों ने तुरंत कमेटी के जुबैर अहमद,मोतीन, तनवीर सहित सारे सदस्यों को जानकारी दी और सब ने हामी भरी और कहा कि बिटिया किसी की भी हो दिल खोलकर मदद की जायेगी। और शादी से पहले ही कमेटी ने अपने साथियों में मोहम्मद असलम, कासिम दरगाही,रईश,सल्लन,वसीम को सामान लेकर ग्राम प्रधान अजमल खान की उपस्थिति में घर भेजा। जिस पर ग्राम प्रधान ने कहा कि मैं पूरी कमेटी का शुक्रिया अदा करता हूं कि मेरे जिले में आम लोगों ने एक कमेटी बनाकर अच्छी पहल की शुरू की है। और हम लोग देख रहे हैं कि कमेटी हर क्षेत्र में लोगों की मदद कर रही हैं। और हम भी चाहते हैं कि इस तरह से और लोग आगे आये और लोगों की मदद करें।