बहन के संदेशे पर ससुराल पहुंचे भाई, मां व पिता को रस्सी से बाँधकर धुना
कुलपहाड ( महोबा ) गाडी और नकदी की मांग पूरी न करने पर पति और ससुरालीजनों का सितम विवाहिता पर टूटा। बहन द्वारा दी गई सूचना पर समझाने बुझाने के लिए बहन की ससुराल गए भाई और अन्य परिजनों की भी जमकर धुनाई कर दी।
पीडितों ने कार्यवाही की मांग को लेकर कोतवाली की शरण ली है।
यूं तो शादियों में लेन देन की बातें रिश्ता होने के पहले ही हो जाती हैं फिर भी गाहे बगाहे दहेज को लेकर महिला के उत्पीडन के मामले आते रहते हैं।
ऐसे ही एक घटनाक्रम में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रावतपुरा गांव में तीन साल पूर्व हुई शादी के बाद दहेज की मांग पूरी न करने पर पति व ससुरालीजनों ने पत्नी व उसके भाई के साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित पत्नी व भाई ने थाने में शिकायत देकर पति सहित लगभग एक दर्जन ससुरालीजनों लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
श्रीमती बबीता पुत्री गोटीराम यादव निवासी मझगवां खुर्द थाना अजनर की शादी तीन साल पूर्व कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के ग्राम रावतपुरा खुर्द निवासी महेन्द्र पुत्र किशोरी यादव के साथ हुई थी . बबिता के अनुसार पिता ने हैसियत से ज्यादा दान दहेज देकर शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही पति सहित ससुराली जन पीड़िता बबीता से गाड़ी व रूपयों की मांग करने लगे। जब वह मांग पूरी करने से मना करती तो आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती है ।
पीड़िता बबीता ने बताया कि जब हम घर का काम कर रहे थे, तभी पति महेन्द्र व ससुराल वालों ने मेरे साथ बेरहमी से मारपीट की। मौका पाकर मैंने मायके फोन लगाकर अपने भाई को बताया। तभी दूसरे दिन उसके भाई, मां व चाचा मोटर साइकिल से समझाने के लिए रावतपुरा गांव पहुंचे। जब समझाने के लिए बातचीत कर रहे थे,तभी पति महेन्द्र, सास ,ससुर सहित करीब एक दर्जन लोगों ने रस्सी से हाथ बांधकर लाठी डंडों से पिटाई कर दी। जिससे उसके भाई की आंख में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित पत्नी बबीता व उसके भाई ने पति व ससुरालीजनों के खिलाफ कुलपहाड़ थाना में शिकायत कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिवार थाने में बैठा था अभी तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।