गुणवत्ता विहीन भोजन दिए जाने संबंधित खबरों के प्रकाश में आने पर हमीरपुर जिलाधिकारी ने तत्काल व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के दिए निर्देश

17

रिपोर्ट :- हरिश्चंद्र राजपूत

हमीरपुर । सुमेरपुर कोविड-19 सम्बद्ध हॉस्पिटल / राजकीय पॉलिटेक्निक सुमेरपुर में मरीजों को गुणवत्ता विहीन भोजन दिए जाने संबंधित खबरों के प्रकाश में आने पर जिलाधिकारी ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए अपर जिलाधिकारी को सुमेरपुर कोविड अस्पताल भेजकर तत्काल व्यवस्थायें दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। इस पर अपर जिलाधिकारी ने सुमेरपुर कोविड-19 हॉस्पिटल पहुंचकर भोजन की गुणवत्ता देखी तथा इस संबंध में मरीजों से फीडबैक प्राप्त किया। अपर जिलाधिकारी ने अस्पताल के संबंधित प्रभारी / चिकित्साधिकारी को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि मरीजों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए, इस संबंध में मरीजों की ओर से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं प्राप्त होनी चाहिए। हालांकि निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता अच्छी पाई गई है अपर जिलाधिकारी ने इसी प्रकार का भोजन नियमित रूप से दिए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में समय-समय पर अवगत कराने के निर्देश दिए तथा कहा कि किसी प्रकार की समस्या पर उन्हें तत्काल अवगत कराया जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने पेयजल व विद्युत की व्यवस्था को देखा तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए।

इस मौके पर सीएमओ डॉ आर के सचान तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Click