गूगल 40 मिनट बाधित होने के कारण करोड़ों का हुआ घाटा

12

कल 14 तारीख को गूगल भारतीय समय 5:26 से 6:06 तक बाधित रहा जिसमें कुल 40 मिनट तक गूगल बाधित रहा यूट्यूब में डाटा के मुताबिक 1 मिनट में 500 घंटे का डाटा अपलोड करता है यानी 40 मिनट की परेशानी के बाद 20000 घंटे का डाटा नहीं अपलोड हो पाया जिस कारण यूट्यूब को 9 करोड़ 41 लाख का घाटा हुआ गूगल यूट्यूब के माध्यम से 1 मिनट में 23 लाख 53 हजार रुपए कमाता है जिससे कल गूगल को 9 करोड़ 41 लाख रुपए का घाटा हुआ जिस कारण कल भारत में काफी लोग परेशान थे और ऑफिस का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया क्योंकि लगातार प्रधानमंत्री का आवाहन किया था कि भारत को डिजिटल किया जाए लेकिन कल 40 मिनट के गूगल बंद होने के कारण ऐसा लगा कि मानो भारत रुक ही गया

रिपोर्ट अभय प्रताप सिंह

Click