गेहूं खरीद बंद करने पर किसानों ने काटा हंगामा

11

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड ( महोबा ) । गेहूं क्रय केंद्र जैतपुर में खरीद बंद कर देने पर शनिवार को किसानों ने भारी हंगामा किया। जिला प्रशासन सहित भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर किसानों ने जमकर नारेबाजी की।

जिम्मेदार अफसरों के फोन ना रिसीव होने पर नाराज किसानों ने रविवार को कुलपहाड़- नौगांव मार्ग पर जाम लगाने की धमकी दी है।

जैतपुर पीसीएफ को गेहूं खरीद करने का जिम्मा सौंपा गया है। पिछले वर्ष उड़द की खरीद में तमाम आरोपों से घिरे रहे पीसी एफ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को गेहूं खरीद का फिर प्रभारी बना दिया गया है।

15 अप्रैल से अब तक तीन ट्रक गेहूं खरीदा जा चुका है पर किसी भी किसान को रसीद नहीं दी जा रही है। किसान ओम प्रकाश ने बताया कि क्रय केंद्र पर गेहूं जमा कर लिया गया पर कच्ची- पक्की कोई रसीद नहीं दी गई। छितरवारा ग्राम के रविंद्र व जीतेंद्र , अमानपुरा के वीर सिंह, राम सिंह, संतोष, श्याम कुमार कहते हैं कि बिना रसीद दिए यह खरीद कैसे हो रही है समझ में नहीं आ रहा। शनिवार को गेहूं बेचने आए 3 दर्जन किसान खरीद केंद्र का गेट बंद देखकर भड़क गए। प्रभारी ने गेहूं की खरीद का अब तक सत्यापन न होने की वजह से खरीद न करने का हवाला दिया। जिससे किसान भडक गए और उन्होंने जमकर नारेबाजी कर दी। किसानों ने आरोप लगाया कि विपणन व राजस्व विभाग के अफसर सत्यापन के नाम पर अवैध वसूली करने की जुगत में लगे हैं।
खरीद बंद करने पर गेहूं क्रय केंद्र के प्रभारी दिनेश कुमार कहते हैं कि सत्यापन तहसील से किया जाता है। तहसील में बैठे लोग जब तक सत्यापन नहीं करेंगे तब तक वह एक दाना भी नहीं खरीद सकेंगे. उनके अनुसार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के तहत 27 मार्च का सत्यापन अब तक नहीं किया गया है।

उधर भाड़ा कर ट्रैक्टर से गेहूं लाये किसान सिस्टम को देख बेहद गुस्से में हैं। फोन कर कल रविवार को जैतपुर में किसान बुलाए जा रहे हैं किसान नेता राजबहादुर मिश्रा ने रविवार को अंतर प्रांतीय कुलपहाड़- नौगांव मार्ग पर जाम लगाने का ऐलान किया है।

Click