गैर प्रान्त के 58 लोगों को प्रशासन ने किया रोडवेज बसों से रवाना

8

15 दिन पूर्व से ही ये थे क्वारंटाइन 

● बिहार के 57 व्यक्ति व झारखंड के एक व्यकि को उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में भेजा गया बलिया 

जालौन/कालपी — जनपद की कालपी तहसील प्रशासन द्वारा करीब 15 दिन पहले क्वारंटाइन किये गये आधा सैकडा़ से अधिक गैर प्रान्त के लोगो को रोडवेज की बसों द्वारा उपजिलाधिकारी कौशल कुमार की मौजूदगी में आज बलिया के लिये रवाना किया गया। अपने घरों को वापस जाने के दौरान लोगो मे उत्साह देखने को मिला । आपको बता दे कि कोविड19 महामारी के चलते महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से अपने राज्य जाने के लिए पैदल निकले लोगो को समस्तीपुर, सेहसा, वैशाली, डेंगू संराय, गया, कहमूर, सहरसा जाते समय कालपी तहसील प्रशासन द्वारा कालपी कालेज रखा गया था जिनमे बिहार के 43 व झारखंड के 1 व्यक्ति को क्वारंटाइन में रखा गया था।इसी प्रकार ग्राम बम्हौरा में 14 लोगो को क्वारंटाइन में रखा गया था। उपजिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा पालिका के अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे व चेयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार, आर०आई०रामभवन सिंह व खाद्य निरीक्षक दिनेश कुमार की मौजूदगी में आज शुक्रवार को 58 लोगो को गैरप्रान्त के लिए उ०प्र०परिवहन विभाग की बस यूपी 71 टी 7446यूपी 71 टी 7447 से बिहार के पडो़सी जनपद बलिया के लियें चिकत्सीय परीक्षण के उपरांत खाना पीना खिलाकर व रास्ते के लिये भोजन देकर रवाना किया।वहीं उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि बाहर से आ रहे लोगों का लगातार चिकत्सीय परीक्षण किया जा रहा है। कालपी नगर में करीब 150 लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा चुका है तथा तहसील क्षेत्र में यह सख्यां सैकडों में पहुच गई है तथा प्रतिदिन बढती जा रही है उन्होंने क्षेत्रीय जनता से जागरूक रहने की भी अपील की है ।

Click