रिपोर्ट – अनूप सिंह
बछरावां (रायबरेली) थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कनावांं गांव में गोकशी करते चार अभियुक्त गिरफ्तार किए गये और एक अभियुक्त मौके से दीवार फांदकर भागने में सफल रहा । बछरावां थाने के दरोगा श्री बाबू उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव व कांस्टेबल अनिल पाल व महिला कांस्टेबल शालू शर्मा के साथ क्षेत्र में तलाशी के लिए निकले थे ।तभी उनको कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम तकिया मजरे कन्नावांं में सलीम पुत्र नवाब अली अपने घर में गोवंश जानवरों का वध करके काट-काट कर मांस बेच रहा है। इस सूचना पर जब यह लोग मौके पर प्रभारी निरीक्षक पंकज तिवारी के साथ पहुंचे तो उन्हें घर के अंदर गोवंश मांस कटा पड़ा मिला। मौके पर गिरफ्तार लोगो से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सलीम पुत्र नवाब अली ,मेराज पुत्र इस्माइल और रिजवान पुत्र जमील बताया साथ ही एक महिला जिसने अपना नाम कनीज पत्नी इस्माइल सभी निवासी ग्राम तकिया मजरे कन्नावा बताया। छापेमारी के दौरान एक ब्यक्ति दीवाल कूदकर भाग गया जो उस भागे हुए व्यक्ति के संबंध पूछने पर उसका नाम बकरीदी पुत्र जमील बताया । मौके से पुलिस ने गोवंश काटने के औजार के साथ ही कई और चीज़े भी बरामद की सभी अभियुक्तों के विरुद्ध गौ हत्या निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर सभी को जेल भेज दिया गया है।