ग्राम का विकास ही पहली प्राथमिकता : रामशंकर

85

वर्चुअल माध्यम से हुआ शपथ ग्रहण समारोह

डलमऊ रायबरेली – कोरोना महामारी के कारण वर्चुअल माध्यम से ग्राम प्रधानों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
दीनशाह गौरा विकास खण्ड क्षेत्र के थुलरई गांव स्थित बाबा कारसेन धाम में वर्चुअल माध्यम से ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
इस दौरान ग्राम प्रधान के पद पर शपथ लेते हुए रामशंकर ने कहा कि गांव का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी, बिना भेदभाव के गांव का सम्पूर्ण विकास कराया जाएगा, इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्यों हरिकेश सिंह, पप्पू अग्रहरि, बीना शुक्ला, राजरानी, सुनीता, मुकेश कुमार, प्रदीप शर्मा आदि को भी शपथ दिलाई गई, खण्ड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र गुप्ता ने नवनिर्वाचित प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को वीडियो कांफ्रेंसिंग से शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अनीता लोधी व प्रतिनिधि रामसिंह ने भी उपस्थित होकर अपने विचार व्यक्त किये, कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन किया गया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी अशोक साहू, अरुण त्रिपाठी, अवधेश सिंह, राजेश तिवारी, गुरु प्रसाद तिवारी, राम सजीवन तिवारी, विजय पाल सिंह, राजेन्द पाल, अक्षय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click