ग्राम सभा भदोही में अशफाक अहमद ने किया वृक्षारोपण

42

प्रतापगढ़। ग्राम सभा भदोही मे वृक्षारोपण के दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण बहुत जरुरी है। आने वाली पीढ़ी को तमाम तरह की प्राकृतिक आपदा से महफूज रखना है तो वर्तमान मे हम सभी को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए।

ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि मानधाता क्षेत्र मे ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण हो ताकि भविष्य मे इस क्षेत्र की हरियाली बनी रहे।

ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के साथ साथ वीडियो राजेन्द्र नाथ पाण्डेय, एडीओ पंचायत शमशाद अली ने भी वृक्षारोपण कर मानधाता क्षेत्र की जनता से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की।

प्रधान प्रतिनिधि बब्बू सिह ने ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद, विडियो राजेन्द्र नाथ पाण्डेय, एडीओ पंचायत शमशाद अली का स्वागत करते हुए कहा कि ग्राम सभा भदोही वृक्षारोपण को गंभीरता से लिया जाता है और प्रत्येक वर्ष ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाते है।

प्रधान प्रतिनिधि बब्बू सिंह ने वृक्षारोपण कार्यक्रम मे आए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।

  • अवनीश कुमार मिश्रा
Click