ग्रामसभा में जांच करने पहुंचे डीसी

214

रायबरेली। विकास खण्ड क्षेत्र के ज्योना ग्राम सभा में जांच करने पहुंचे डीसी मनरेगा के सामने ही पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान में कहासुनी हुई है। मौके पर दोनों पक्षों के दर्जनों समर्थक भी मौजूद रहे। मामले में गहमागहमी बढ़ती देख। बिना जांच किए ही डीसी मनरेगा जी पी कुशवाहा वापस लौट गए।

बीते दिनों ज्योना ग्राम सभा के पूर्व प्रधान छेदीलाल पासी ने जिलाधिकारी से शिकायत कर वर्तमान प्रधान उमेश कुमार उर्फ कुन्नू पर बिना काम किए ही भुगतान करा लिए जाने के आरोप लगाए गए थे।

शिकायत का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने टीम गठित की थी। शुक्रवार को विकास खण्ड के कर्मचारियों के साथ कार्यों की जांच करने पहुंचे डीसी मनरेगा जी पी कुशवाहा तो दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। निरीक्षण के दौरान ही दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं भी होने लगी।

मौके पर मौजूद डीसी मनरेगा ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास भी किया। मौके पर मौजूद दोनों पक्षों के दर्जनों समर्थकों की भीड़ इकट्ठी हो गई। पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान में कहासुनी बढ़ती देख डीसी मनरेगा जी पी कुशवाहा ने खानापूर्ति करते हुए आंगनवाड़ी केन्द्र व आलिमगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय को देख वापस लौट गए।

डीसी मनरेगा जी पी कुशवाहा ने बताया कि लगाए गए आरोपों की जांच करने के लिए दो जूनियर इंजीनियर लगाकर उनसे तकनीकी जांच रिपोर्ट मांगी गई है। जांच के आधार पर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी। इस मौके पर एपीओ राजीव त्यागी, ग्राम विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click