ग्रामीण महिलाओं से सोने के आभूषण लेकर अज्ञात शातिर महिलाएं फरार हो गई

95

सलोन,रायबरेली , आभूषणों के डिजाइन विदेश भेजने का झांसा देकर ग्रामीण महिलाओं से सोने के आभूषण लेकर अज्ञात शातिर महिलाएं फरार हो गई। सोने के आभूषणों की कीमत लगभग 15 लाख रुपये की बताई जा रही है। आभूषणों की ठगी होने से नाराज महिलाओं ने सलोन कोतवाली का दरवाजा खटखटाया है। मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पूरे कुम्हारन के पुरवा गांव का है जहां एक अज्ञात महिला बर्तन बेचने के लिए गांव आई हुई थी। बर्तन बेचने के दौरान उसने गांव की महिलाओं से कहा कि अगर वह अपने सोने चांदी के जेवरात में नया डिजाइन बनवा दे तो उन जेवरों की कीमत दोगुनी हो जाएगी।

इसके बाद उसने नेपाल जाकर नए डिजाइन बनवाने की बात कही और पूरे गांव में एक-एक घर जाकर लगभग एक दर्जन से अधिक महिलाओं के सोने के लॉकेट चूड़ी, झुमके, व चांदी की पायल सहित लगभग 15 लाख रुपए कीमत के जेवरात लेकर फरार हो गई, जब ग्रामीणों ने महिला की काफी देर तक तलाश की लेकिन जब वह नहीं मिली तो थक हार कर सभी लोगों ने थाने पहुंचकर अज्ञात महिलाओ के विरुद्ध तहरीर दी है। ग्रामीण कन्यावती,बिपता ,पूनम,संगीता समेत एक दर्जन महिलाओं ने बताया कि कुमार ने बताया कि बाहरी राज्य की महिला ने उनके साथ आभूषणों के डिजाइन विदेश भेजने के नाम पर ठगी की है। पुलिस को तहरीर दे दी गई है। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें इस घटना के सम्बंध में कोई तहरीर नही मिली है।

रिपोर्ट – आशीष कुमार

Click